आसनसोल जिला अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़

author-image
New Update
आसनसोल जिला अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बुधा ग्राम निवासी 19 वर्षीय कंचन बाउरी की इलाज के दौरान मौत के बाद मृतक के परिजनों और ग्राम के युवकों ने जिला अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। इस दौरान अस्पताल की संपत्ति और वाहनों को तोड़फोड़ किया गया। सूचना पाकर दक्षिण थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। हालांकि अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि डॉक्टर के लापरवाही के चलते उनके बेटा की जान चली गई। जबकि अस्पताल के एक चिकित्सक डॉक्टर अमिया घटक ने बताया कि कंचन बाउरी को डॉक्टर सोमनाथ गुप्ता देख रहे थे। मरीज की स्थिति को देखकर वह मेडिकल से सीसीयू में रेफर कर दिया। सीसीयू में जब उसकी ब्लड की जांच की गई, तो जो बीमारी मिला, उस बीमारी में प्रायः मरीज की मौत हो जाती है। मरीज को अन्य अस्पताल के लिए रेफर भी किया गया लेकिन मरीज के परिजन उसे कहीं नहीं ले गए। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई जिसके बाद मरीज के परिजनों और संबंधियों ने जमकर उत्पात मचाया। सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाई। वही एक नर्स ने बताया कि मृतक के परिजनों और संबंधियों ने ऐसा तांडव मचाया की हम लोग अपने आप को बचाने के लिए ताला बंद कर कमरे में कैद होना पड़ा। फिलहाल आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।