अंकिता जैसवारा, एएनएम न्यूज़: जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिज़ूल है कद आसमान का। किसी शायर की ये लाइनें बहुत लोगों ने पढ़ी और सुनी होगी लेकिन इसे सच करने की हिम्मत बहुत कम लोग ही दिखा पाते है। वही कई ऐसे है जो अपने पंखो को फैलाए उड़ना तो चाहती है लेकिन कुछ पारिवारिक मजबूरियां या आर्थिक स्थिति सही नही होने के कारण कई महिलाओं और लड़कियों के पैर घर में बंध से जाते है। ऐसी ही महिलाओं के लिए जो अपने पंखो से खुद अपना उड़ान उड़ना चाहती है उनके इस सफर में उनका साथ दे रही है पश्चिम बर्दवान जिले का नियामतपुर रोशन एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी। सोसाइटी की फाउंडर सुल्ताना बेगम ने इस सोसाइटी में महिलाओ और लड़कियों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए आसनसोल स्थित नियामतपुर में दूर-दराज से आए महिलाओ और लड़कियों को ब्यूटीशियन, मेहँदी, सिलाई, केक बेकिंग और HD मेकअप सिखाया जाता है।
जंहा महिलाओ और लड़कियों के खुद के सपने को पूरा करने के लिए उनका हौसला बढ़ाया जाता है। वही आज नियामतपुर रोशन एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान यंहा सिखने वाली लड़कियाँ व महिलाओं को इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिम बर्धमान की सचिव श्रीमती लीना लामा द्वारा चयनित युवतियों को ब्यूटीशियन, मेहँदी, सिलाई, केक बेकिंग और HD मेकअप के सर्टिफिकेट वितरण किये गए। इस दौरान 80 लड़कियाँ और महिलाओ को तीन महीना का कोर्स HD मेकअप और केक बेकिंग वही छह महीना का कोर्स मेहँदी, सिलाई, ब्यूटीशियन का सर्टिफिकेट वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अथिति के तौर पर डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी, पश्चिम बर्धमान की सचिव श्रीमती लीना लामा ने अपनी मौजूदगी से महिलाओं का हौसला बढ़ाया। वही इसके अलावा नियामतपुर रोशन एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की टीचर और अन्य लोग भी शामिल थे।