पास कराने की मांग पर फेल छात्रों ने शिक्षा मंत्री का आवास घेरा

author-image
New Update
पास कराने की मांग पर फेल छात्रों ने शिक्षा मंत्री का आवास घेरा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: (JAC) झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 4 दिन पहले जारी किए गए इंटर के रिजल्ट पर फेल हुए छात्रों अनियमितता का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। फेल हुए छात्रों का कहना हे की कोरोना के कारण सरकार इस साल के परीक्षा रद्द की थी। जब हमारा परीक्षा ही नहीं हुआ तो फेल कैसे हो सकते है। रिजल्ट में नाराज छात्रों ने सोमवार को जहां JAC मुख्यालय में उग्र प्रदर्शन किया तो मंगलवार को शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंच गए। छात्रों का आरोप है कि 9वीं और11वीं में जिन छात्रों का मार्क्स कम थे उन्हें टॉपर बना दिया गया है। और जिनके अच्छे मार्क्स थे उन्हें भी JAC की तरफ से फेल कर दिया गया है। सोमवार को नाराज छात्रों और जस अधिकारियों के बीच बातचीत में JAC की तरफ से फेल होने का कारण बताया गया। सूत्रों के मुताबिक JAC अधिकारी ने कहा कि नियम के हिसाब से ही यहां छात्रों को पास और फेल किया गया है। लेकिन इस बात से फेल हुए छात्रों सहमत नहीं हैं। उनका दबा है की जैसे राज्य के अन्य क्लास के बच्चों को पास किया गया है उन्हें भी पास किया जाए। इस पर फेल छात्रों के लिए जैक की तरफ से इसी महीने JAC सप्लिमेंट्री परीक्षा का आयोजन के माध्यम से एक और विकल्प दिया जा रहा है। जो भी छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वो इसमें शामिल हो सकते हैं। यह पूरी तरह नि:शुल्क होगा। इस बार JAC सप्लिमेंट्री परीक्षा के नियमों में संशोधन किया गया है। पहले यह अधिकतम तीन विषयों के लिए होता था लेकिन इस बार सभी विषय में छात्र शामिल हो सकते हैं।