पूर्व एमआईसी पूर्ण शशि राय पहुंचे विश्व प्रसिद्ध मजार

author-image
New Update
पूर्व एमआईसी पूर्ण शशि राय पहुंचे विश्व प्रसिद्ध मजार

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: हाल में पूरे देश के साथ-साथ बंगाल में भी कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से धीरे-धीरे ही सही लेकिन बढ़ता नजर आ रहा है। रोज नए-नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं जिसने चिकित्सकों और विशेषज्ञों की परेशानी पर बल डाल दिया है। ऐसे में आज आसनसोल नगर निगम के पूर्व एमआईसी पूर्ण शशि राय रानीगंज के विश्व प्रसिद्ध मजार गौसे बंगाला पहुंचे। यहां इन्होंने बाबा के दरगाह में चादर चढ़ाया और सभी के स्वस्थ रहने की प्रार्थना की। इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से कॉविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वह चिंता का विषय है इसे देखते हुए वह आज बाबा की शरण में आए हैं उन्होंने मजार शरीफ में चादर चढ़ाया और बाबा से प्रार्थना की कि सभी को इस बीमारी से बचाएं ताकि 2 साल पहले की तरह स्थिति ना बने और सभी स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें और अपने अपने कामकाज को बिना किसी भय या आतंक के करते रहे। उन्होंने बाबा से पूरे बंगाल के लोगों के साथ-साथ पूरे देश के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।