डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने लगाई बड़ी छलांग

author-image
New Update
डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने लगाई बड़ी छलांग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत की रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की कोशिशों को लगातार पंख मिल रहे है। खासकर घरेलू तकनीक को विकसित करने और उसे दुनिया तक पहुंचाने के मामले में तो देश का डिफेंस सेक्टर लगातार आगे बढ़ रहा है। इस बीच वित्त वर्ष 2021-22 के रक्षा निर्यात के जो आंकड़े आए हैं, वह भी रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की कोशिशों की कहानी कह रहे हैं। इस एक साल के दौरान भारत ने रक्षा निर्यात क्षेत्र में 13 हजार करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लिया। यह वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले 54.1 फीसदी की बढ़ोतरी है। पांच साल पहले की तुलना में भारत ने वित्त वर्ष 2021-22 में रक्षा निर्यात आठ गुना तक बढ़ाया है।