पहला मिसफायर, दूसरी बार में लगी गोली

author-image
New Update
पहला मिसफायर, दूसरी बार में लगी गोली

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के मामले की जांच जापान की प्रीमियम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी नेशनल पुलिस एजेंसी करेगी। होम मिनिस्ट्री ने देर रात इस बारे में आदेश जारी कर दिए। इस बीच, जापान टाइम्स के मुताबित शिंजो की हत्या के आरोप में मौके से गिरफ्तार 42 साल के यामागामी तेत्सुया ने हाल ही में नौकरी से इस्तीफा दिया था। नौकरी छोड़ने की वजह उसने थकान बताई थी। दूसरी तरफ शिंजो आबे की हत्या से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ दिखाई देता है कि हत्यारे की पहली गोली मिसफायर हो गई थी। इसके बाद जैसे ही आबे पीछे मुड़े उन्हें दूसरी गोली लगी और वो वहीं गिर पड़े। सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत एक्शन लेते हुए हत्यारे को दबोच लिया।