एएनएम न्यूज का असर : कल्यानेश्वरी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ मैथन में चलाया अभियान

author-image
Harmeet
New Update
एएनएम न्यूज का असर : कल्यानेश्वरी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ मैथन में चलाया अभियान

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : मैथन डेम क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रहे शराब की खबर एएनएम न्यूज पर प्रकाशित होने के बाद सालानपुर थाना की कल्यानेश्वरी पुलिस हरकत में आई। शनिवार पुलिस ने मैथन डैम के सभी दुकानों में अवैध शराब को लेकर छापेमारी की जिसमें शराब की 750 एमल की 3 बोतल समेत करीब 30 खाली शराब की बोतल बरामद हुई। बताया जा रहा है की झंटू देबनाथ की झंटू शॉप के स्टोर रूम से सभी शराब की बोतलें बरामद की गई है। सनद रहे एएनएम न्यूज पर मैथन डेम में बिक रहे अवैध शराब की खबर बीते गुरुवार 7 जुलाई को प्रकाशित हुई थी जिसके बाद मामले में कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा ने संज्ञान लेते हुये एसआई संजय सिंह, एएसआई कार्तिक बकारी समेत पुलिस टीम को अवैध शराब बिक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया। जिसमें बंगाल क्षेत्र के मैथन स्थित सभी दुकानों की जांच की गई, साथ ही सभी को अवैध रूप से शराब ना बेचने की बात कहीं गई।