राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : साकंबरी समूह के देन्दुआ स्तिथ एलोक्वेंट स्टील प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के सीएसआर कोष से श्री श्याम सेवा संस्थान के सौजन्य से शनिवार सालानपुर क्षेत्र के गरीब परिवारों की सहायता के लिए 150 तिरपाल एंव बच्चो के खेलने लिये 30 फुटबॉल समेत 22 पिस जर्सी सेट सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस को गरीबो एंव बच्चो में वितरण करने हेतु सौंपा गया। इस संदर्भ में कम्पनी के एचआर हेड जीएम मृत्युंजय चटोपाध्याय ने कहा कि सालानपुर ब्लॉक के क्षेत्र में विकाश कार्य तथा गरीबों की सहायता के लिए हमारी कम्पनी द्वरा हमेसा सीएसआर कोष से समाजसेवा वाले कार्य किये जाते है, अभी बारिश के मौषम को ध्यान में रखते हुए गरीबों की सहायता के लिए 150 तिरपाल, बच्चों के लिए फुटबॉल एंव जर्सी दिया गया। उन्होंने कहा साकंबरी समूह निरंतर अपने क्षेत्र में जनसेवा का कार्य करती है जैसे मुफ्त स्वास्थ्य जाँच, गरीबों के लिये वस्त्र, बच्चों के लिए खेल सामग्री समेत अन्य। आने वाले समय में एलोक्वेंट स्टील प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वरा और भी जनसेवा कार्य को बढ़ावा देने का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अरमान कहाँ की माननीय मेयर सह स्थानीय विधायक बिधान उपाध्याय के पहल से आज एलोक्वेंट स्टील प्लांट द्वरा गरीबो के लिऐ तिरपाल, बच्चों के लिऐ फुटबॉल समेत जर्सी के दिये गये जिसे जरूरतमंद को दिया जायेगा। आज भी कुछ गरीब परिवारों को तिरपाल एंव बच्चों को फुटबॉल दिया गया। इस दौरान सालानपुर ब्लाक तृणमूल महासचिव भोला सिंह समेत साकंबरी समूह के निदेशक संजय चौधरी, मृत्युंजय चटोपाध्याय(एचआर हेड जीएम), पार्थो चक्रवर्ती(एचआर हेड), राहुल चटर्जी(एडमिन एलोक्वेंट स्टील प्लांट) एंव अन्य उपस्तिथ रहे।