विधवा माताओं एवं दिब्यांगो को बिना मूल्य राशन वितरण किया गया

author-image
New Update
विधवा माताओं एवं दिब्यांगो को बिना मूल्य राशन वितरण किया गया

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रविवार को रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल के तत्वाधान हस्पताल में 300 विधवा माताओं एवं दिब्यांगो को बिना मूल्य राशन वितरण किया गया। इस मौके पर रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के कर्णधार आरपी खेतान ने कहा कि उनके संगठन की तरफ से हर महीने इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है। आज के कार्यक्रम के दौरान 300 विधवा महिलाओं को तथा दर्जनों दिव्यांगों को निशुल्क राशन बांटा गया उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम अंजुमन जैसी संस्थाओं ने भी उनका भरपूर सहयोग दिया। इन संस्थाओं द्वारा ही इन महिलाओं को चिन्हित किया गया, जिन्हें निशुल्क राशन दिया जा सकता है आरती खेतान ने कहा कि इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इन सभी व्यक्तियों के लिए रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में इलाज के साथ-साथ टेस्टिंग यहां तक कि अगर किसी को भर्ती करने की जरूरत पड़ती है तो वह भी निश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका संगठन हर महीने इस तरह के कार्यक्रम करता रहता है जहां इलाके की जरूरतमंद विधवा महिलाओं में मुफ्त राशन बांटा जाता है साथी घरेलू जरूरत के सामान भी निशुल्क दिए जाते हैं।