एएनएम न्यूज, ब्यूरो: बिहार के मोतिहारी जिले में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर ने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। सूत्रो के मुताबिक एसडीओ रविंद्र कुमार बीते दिनों कुछ स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान वह चैता पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सीधे क्लासरूम में जा पहुंचे और एसडीओ ने क्लासरूम में बच्चों को पढ़ा रहे एक सहायक शिक्षक मुकुल कुमार से पूछ लिया कि जलवायु, मौसम और पर्यावरण के बीच क्या अंतर है? जिसका उत्तर सही नहीं दे सका। इसके बाद खुद एसडीओ ने ब्लैकबोर्ड पर लिखकर टीचर सहित बच्चों को सरल भाषा में विस्तार से इसके बारे में बताया।
इसके बाद एसडीओ स्कूल के हेडमास्टर विश्वनाथ राम के कक्ष में पहुंचके उनसे पूछा, ''आप कौन से विषय के शिक्षक हैं?'' जवाब में हेडमास्टर ने कहा, ''मैं अंग्रेजी और संस्कृत पढ़ाता हूं।'' यह सुन एसडीओ ने हेडमास्टर से सवाल किया कि 'मैं विद्यालय जाता हूं' का आप अंग्रेजी और संस्कृत अनुवाद बता दीजिए, जिसका उन्हें गलत जवाब मिला। फिर अधिकारी ने कहा कि चलो, ''मैं विद्यालय जा रहा हूं'' को ट्रांसलेट कीजिए। पर हेडमास्टर जी न तो अंग्रेजी और न ही संस्कृत में इस वाक्य का अनुवाद कर पाए।