एएनएम न्यूज, ब्यूरो: राजस्थान के बाड़मेर जिले से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीते कल सीमा सुरक्षा बल की ओर से पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई भेंट कर ईद की बधाई दी और इस दौरान पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से भी बीएसएफ के जवानों को मिठाई दी गई। गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स सद्भावना और सौहार्द स्वरूप दोनों देशों के मुख्य त्योहारों पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं और मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हैं। जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सिर्फ ईद ही नहीं, वल्कि दिवाली, होली जैसे बड़े त्योहारों पर भी दोनों देशों के जवान एक-दूसरे को मिठाइयों के साथ शुभकामनाएं देते हैं। ऐसा ही नजारा दोनों देशों के स्वतंत्रता दिवस पर भी देखने को मिलता है। ऐसे अवसर बीएसएफ तथा पाकिस्तान रेंजर्स के मध्य मैत्रीभाव एवं सीमा पर शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।