कोरिया जिले में भूकंप के झटके

author-image
Harmeet
New Update
कोरिया जिले में भूकंप के झटके

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : सोमवार सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इसका असर सरगुजा में उतना प्रभावी नहीं रहा और लोगों को भूकंप का पता ही नहीं चला। सूत्रों के मुताबिक अम्बिकापुर के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एएम भट्ट के अनुसार भूकंप की यह मामूली झटका था और सरगुजा जिले में इसे तो लोगों ने महसूस भी नहीं किया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। भूकंप का सेंटर बैकुंठपुर से पश्चिम - उत्तर में 16 किमी दूर है, पर अभी स्पष्ट स्थान का पता नहीं चल पाया है। कोरिया जिले में भूकंप से किसी तरह की नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।