टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तरफ से रानीगंज के सीताराम जी भवन में दो दिवसीय सावन मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान सीताराम जी भवन में विभिन्न स्टाल लगाए गए हैं जिनमें महिलाओं द्वारा बनाई गई चीजों की प्रदर्शनी लगाई गई है इनमें घरेलू जरूरत के सामानों के साथ साथ बच्चों के लिए भी कई आकर्षक चीजें हैं इसके साथ ही खाने-पीने के सामान के स्टॉल भी लगाए गए हैं। इस मौके पर संगठन की रानीगंज शाखा की अध्यक्ष आशा तोलानी ने कहा कि राखी का त्यौहार आने वाला है उस राखी के त्योहार पर बहने अपने भाइयों को उपहार देती हैं और भाई भी अपनी बहनों को उपहार देते हैं सावन मेले में ऐसे कई स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें राखी पर दिए जाने वाले एक से बढ़कर एक बहार हैं। उन्होंने कहा यहां हर तरह के सामान स्टॉल में उपलब्ध हैं यह 2 दिन तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस मेले को लेकर महिलाओं में उत्साह चरम पर है और उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से महिलाओं का उत्साह बढ़ता है उनमें कुछ करने की क्षमता जगती है उन्होंने कहा कि इस तरह के मेले के आयोजन से महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस कदम उठाया जा सकता है।