पीएम का खास सुरक्षा कवच, मात्र एक झटके से खुल जाती है यह खास 'ढाल'

author-image
New Update
पीएम का खास सुरक्षा कवच, मात्र एक झटके से खुल जाती है यह खास 'ढाल'

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जापान के पूर्व पीएम 'शिंजो आबे' की सुरक्षा में हुई चूक भारत में संभव नहीं है। पूर्व पीएम के सुरक्षा कर्मियों के पास जो 'बैलिस्टिक' शील्ड थी, वह समय पर नहीं खुल सकी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए भी 'बैलिस्टिक' ढाल इस्तेमाल की जाती है। आपात स्थिति में ये प्रधानमंत्री का खास सुरक्षा कवच है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप 'एसपीजी' के पास गोलियां रोकने वाली जो 'बैलिस्टिक' ढाल होती है, वह मात्र एक झटके से ही खुल जाती है। खास बात ये है कि हमारे यहां इस शील्ड को जटिलता से दूर रखा गया है। यहां डबल फोल्ड लॉक जैसा कुछ नहीं होता। बहुत सामान्य तरीके से और महज एक झटके में ही ये ढाल खुल जाती है। इसमें किसी तरह की कोई बाधा, जैसे चेन या लॉक आदि नहीं होता। एसपीजी कर्मी, जब चाहे इसे सेकेंड से पहले ही खोल सकता है।