स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बड़े अस्पतालों की तरह अब गांव और कस्बा क्षेत्र में भी मरीजों को इलाज मिल सकेगा। इसके लिए सरकार ने देश भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्था में सुधार शुरू कर दिया है जिसकी शुरुआत डॉक्टरों के मार्गदर्शन से हो रही है। जानकारी के अनुसार नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने डॉक्टरों के लिए नए उपचार नियम जारी किए है, जिनमें मरीज की बीमारी पकड़ने से लेकर उसकी जांच, उपचार और देखभाल तक के बारे में हर छोटी-बड़ी जानकारी मौजूद है। आईसीएमआर ने 54 बीमारियों के लिए नए उपचार नियम जारी किया है, जो 11 विभागों के डॉक्टरों के लिए उपयोगी है।