एएनएम न्यूज, ब्यूरो : हिंदू धर्म में सावन या श्रावण माह को भगवान भोलेनाथ की भक्ति का महीना माना गया है। भगवान शिव को समर्पित इस महीने में गंगा स्नान, भगवान शिव की आराधना की जाती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन महीने के पहले दिन मानसरोवर मंदिर पहुंचकर पूजा की।
सोमवार के दिन सावन महीने में व्रत रखने वाले भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। इस बार सावन माह आज से शुरू हो रहा है और सावन महीना 14 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त को यानी सावन पूर्णिमा के दिन समाप्त हो जाएगा। इस साल सावन मास में 4 सोमवार आ रहे हैं और इस साल सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ रहा है।