स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 14 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन के महीने में कई व्रत और तत्योहार पड़ते है। इन्हीं में से एक है नाग पंचमी। प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है। इस साल श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 2 अगस्त के दिन पड़ रही है। ऐसे में इस बार नाग पंचमी 02 अगस्त को मनाई जाएगी।
नाग पंचमी तिथि की शुरुआत- 02 अगस्त सुबह 5 बजकर 13 मिनट से
तिथि समाप्ति- 03 अगस्त सुबह 05 बजकर 41 मिनट पर
पूजा का शुभ मुहूर्त- 02 अगस्त सुबह 5 बजकर 43 मिनट से शुरू होकर सुबह 8 बजकर 25 मिनट तक