पत्नी संग बिजनेस करके पाई सफलता

author-image
New Update
पत्नी संग बिजनेस करके पाई सफलता

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जीवन में कोई भी काम पहली बार किया जाए तो वह पल हमेशा खास होता है।लोग अपनी कोशिश में लगे रहते हैं कि एक न एक दिन वह अपना सपना पूरा करे। गुजरात के एक बुजुर्ग शख्स ने अपने सपने को सच होते हुए देखा। उन्होंने पत्नी के साथ एक स्टार्टअप कंपनी खोली और जब उसमें उन्हें सफलता मिली तो जिंदगी में पहली बार पचासी साल की उम्र में कार खरीदी और अपने सपने को पूरा करते हुए लोगों के सामने अपनी खुशी जाहिर की। पचासी वर्षीय गुजराती उद्यमी ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद कैसे रातोंरात सफलता हासिल की, जिसकी वजह से वह अपनी पहली कार खरीदने में सक्षम हुए। राधा कृष्ण चौधरी ने पचास से अधिक वर्षों के कठिन श्रम के बाद आराम से बैठने के बजाय उद्यमियों की बढ़ती आबादी में शामिल होकर अपना स्टार्ट-अप लॉन्च किया। उनकी बेटी के बालों के काफी झड़ने के बाद, उन्हें हेयर केयर कंपनी शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया। राधा कृष्ण चौधरी, जिन्हें नानाजी के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने बालों के झड़ने में योगदान करने वाले कारकों पर शोध किया और अपने बालों के तेल को विकसित करने के लिए पचास से अधिक जड़ी-बूटियों का मालिकाना मिश्रण तैयार किया। जून 2021 में राधा कृष्ण चौधरी और उनकी पत्नी शकुंतला चौधरी ने आयुर्वेदिक हेयर केयर कंपनी अविमी हर्बल की स्थापना की। राधा कृष्ण चौधरी रिटायर्ड होने के बाद अपनी बेटी के साथ रहने लगे।