विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में क्या सफल होगा नीरज चोपड़ा ?

author-image
Harmeet
New Update
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में क्या सफल होगा नीरज चोपड़ा ?

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : ओलंपिक चैंपियन भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा आज से अमेरिका के युगेन में शुरू होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों को लेकर उतरेंगे। टोक्यो ओलंपिक के चैंपियन की फॉर्म को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को पदक दिलाने वाले पहले पुरुष एथलीट बन सकते हैं। नीरज के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी गत चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स हो सकते हैं।

इस सीजन में चोपड़ा ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 14 जून को फिनलैंड के पावो नूरमी में 89.30 मीटर भाला फेंका और स्टाकहोम डायमंड लीग में 30 जून को 89.94 मीटर का प्रदर्शन किया। वह 90 मीटर से महज 6 सेंटीमीटर चूक गए। इस दौरान उन्होंने फिनलैंड में कुओरताने में 86.69 मीटर के साथ खिताब जीता।