स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में मुंबई पुलिस की जांच जोर शोर से जारी है। अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने मॉडल-एक्ट्रेस सागरिका शोना सुमन और आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सौरभ कुशवाहा को भी समन भेजा है। पुलिस को संदेह है कि सौरभ और उनकी कंपनी पॉर्न फिल्में बनाने और उन्हें बेचने के काम में शामिल है। सागरिका वो हैं जिन्होंने सबसे पहले बताया कि राज ही लंदन की कंपनी केनरिन के मालिक हैं, जो 'हॉटशॉट्स' ऐप का स्वामित्व रखती है।