अब 'अग्निपथ' योजना पर है पाकिस्तान की बुरी नजर

author-image
New Update
अब 'अग्निपथ' योजना पर है पाकिस्तान की बुरी नजर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना का जहां एक तरफ विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान भी इस पर अपनी बुरी नजर डाल रहा है। पाकिस्तान की तरफ से होने वाली घुसपैठ में अब भारी कमी आ रही है। वह इसलिए, क्योंकि भारतीय सेना और बीएसएफ ने घुसपैठ के अधिकांश रास्तों को बंद कर दिया है। सीमा पार के लांचिंग पैड पर प्रशिक्षित आतंकियों की भरमार है। उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश करने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है। 'आईएसआई' बौखलाहट में है, इसलिए अब उसने नेपाल के जरिए अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की योजना बनाई है। नेपाल में दो लाख से ज्यादा ऐसे लोग रहते हैं, जो भारतीय सेना से रिटायर्ड हुए हैं। पाकिस्तानी आईएसआई की नजर अब इन्हीं लोगों पर है। आईएसआई, भारत और नेपाल के द्विपक्षीय संबंधों में दरार डालने का प्रयास कर रही है। काठमांडू में होने वाली बैठक का जो एजेंडा लीक हुआ है, उसमें पड़ोसी मुल्क की खुफिया एजेंसी, 'अग्निपथ' को लेकर नेपाली युवाओं में गलत संदेश देने का प्रयास करेगी। आईएसआई की यह कोशिश भी रहेगी कि किसी तरह से नेपाल के युवाओं का रुझान, भारतीय सेना की तरफ कम हो जाए। इससे पहले नेपाल में चीन भी यह प्रयास कर चुका है।