कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा

author-image
Harmeet
New Update
कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : सावन का पावन महीना शुरू हो गया है और साथ ही सावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। वहीं अब इस यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा भी मंडराता नजर आ रहा है। उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का खुफिया खबर मिला है। गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड और अन्य राज्यों को भी एडवाइजरी जारी की है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने गृह मंत्रालय की एडवाइजरी मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि कांवड़ यात्रा को लेकर हमारी पुलिस फोर्स पूरी तरह से अलर्ट है। डीजीपी अशोक कुमार ने उत्तराखंड कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा इंतजामों पर भी बात की है।

डीजीपी ने कहा है कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए 10 हजार पुलिसकर्मी, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां, आतंक निरोधी दस्ता और बम स्क्वॉड के साथ ही जल पुलिस के के जवानों को भी मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है और मेला क्षेत्र में 400 CCTV कैमरे लगाए गए हैं।