कोल वाशरियों एवं कोल डिपो में गड़बड़िया

author-image
New Update
कोल वाशरियों एवं कोल डिपो में गड़बड़िया

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिले की कोल वाशरियों एवं कोल डिपो में गड़बड़ियों की शिकायत की जांच की गई। पूर्व राज्य सरकार के जांच दल ने छापा मारा था, जिसमें बड़ी गड़बड़ियां सामने आई है। कोल वाशरियों एवं कोल डिपो पर राज्य सरकार के खनिज, राजस्व, पुलिस, जीएसटी विभाग, पर्यावरण विभाग के संयुक्त जांच दल ने ताबड़तोड़ छापे मारे थे। प्रारंभिक आंकलन में जीएसटी, माईनिंग रायल्टी में लगभग 300 करोड़ रुपए राशि की गैर कानूनी रूप से हेराफेरी सामने आई हैै । पर्यावरण नियमों का उल्लंघन भी पाया गया है। कुछ मामलों में शासकीय भूमि, नॉन डायवर्टेड जमीन तथा आदिवासियों की जमीन का उपयोग पाया गया है। कुछ जगहों में नहर के रास्ते का गैर कानूनी रूप से उपयोग किया जा रहा है।