जानलेवा साबित हो सकती है दरारे

author-image
Harmeet
New Update
जानलेवा साबित हो सकती है दरारे

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: ईसीएल ने शुक्रवार दोपहर पांडवेश्वर के लावदोहा में भूस्खलन में गिरी बकरी को बचा लिया। मशीन से दरार के आसपास की जमीन को काटकर बकरी को जिंदा बचा लिया। हालांकि, ग्रामीणों ने मांग की कि ईसीएल क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन के कारण आई दरारों को भर दे लेकिन शनिवार को ग्रामीण फिर मौके पर गए तो देखा कि एक-दो जगह दरारों के ऊपर मिट्टी पड़ी है। थोड़ी सी भी बारिश होने पर ये दरारें जानलेवा बन सकती हैं। उस दरार में मवेशी या लोग कभी भी गिर सकते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ईसीएल ने लोगों की सुरक्षा के लिए इन दरारों पर मिट्टी नहीं डाली। यह काम सिर्फ लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए किया गया है।