टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: इसीएल के सातग्राम एरिया क्षेत्र के निमडागा पोरजेकट स्थित सातग्राम इनकेलाइन में सड़क का निर्माण को लेकर बेनाली ग्राम के निवासी ने आज दोपहर से सातग्राम इनकेलाइन का कार्य ठप कर मेनेजमेन्ट कार्यलय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर बेनाली ग्राम मसजिद के इमाम वाईजुल हक ने बताया कि यहाँ पर सातग्राम इनकेलाइन कई सालों से अपना कार्य कर रहा है। लेकिन इतने सालों से कार्य करने बाबजूद भी यहाँ के आस-पास के इलाकों में सीएसआर के तहत कोई भी कार्य नहीं किया है। इस इनकेलाइन से बेनाली ग्राम को एक रास्ता जाता है। यह रास्ता इतना खराब होने के बावजूद भी इसी रास्ते से होकर स्कुल के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को इन्ही रास्ता से होकर गुजरना पड़ता है। इस रास्ते का निर्माण को लेकर हमने यहाँ के मेनेजमेन्ट को इस वर्ष ही एक पत्र ग्रामवासी की ओर से दिया गया था। लेकिन अभी छः महीनों बीत जाने के बाबजूद भी यहाँ रास्ता का निर्माण नहीं किया गया। वही जब इस विषय के बारे इस सातग्राम इनकेलाइन मेनेजमेन्ट एमके सिंह ने कहा कि इस रास्ते का निर्माण को लेकर हमने अपने उच्च अधिकारी को इसकी सूचना दी गई है ओर इस रास्ते का निर्माण को लेकर कुछ पैसे की समस्या है। जैसे ही यह पास हो जाएगा कार्य चालु कर दिया।