महिला पुलिस बटालियन ने शराब माफिया पर कसा शिकंजा, 179 लोग गिरफ्तार

author-image
New Update
महिला पुलिस बटालियन ने शराब माफिया पर कसा शिकंजा, 179 लोग गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार में शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का रात्रि छापेमारी अभियान जारी है। शनिवार की देर रात से लेकर रविवार की सुबह 10 बजे तक अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर पुन: चार जिलों पटना, मुजफ्फरपुर, गया और रोहतास में छापेमारी की गयी है। लगभग 92 ठिकानों को चिह्नित कर छापेमारी चलाये गये। इस दौरान 179 लोग गिरफ्तार भी हुए है। इस छापेमारी अभियान के दौरान हजारों लीटर चुलाई शराब और जावा-महुआ को जब्त कर नष्ट किया गया है। खास बात रही कि रोहतास जिले में सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों की बटालियन ने रातभर छापेमारी की है और यह सफलता हासिल की है।