टोनी आलम, एनएम न्यूज़ : मंगलवार को सारा भारत खेत मजदूर यूनियन अजय जोनल कमेटी की तरफ से तपसी ग्राम पंचायत का घेराव किया गया। 7 सूत्री मांगों के समर्थन में संगठन की तरफ से तपसी पंचायत प्रधान को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर संगठन के एक पदाधिकारी ने कहा कि सभी के लिए 100 दिनों का काम चाहिए। उन्होंने कहा सौ दिनों का काम बंद हो चुका है। उन्होंने 100 दिनों का काम लगातार मुहैया कराने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि 100 दिनों का काम करने के बाद भी 5 महीना बीत जाने के बावजूद लोगों को उनका मेहनताना नहीं मिला है। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। दुकानों से उधार मिलना भी बंद हो गया है। उन्होंने नियमित रूप से 100 दिनों का काम मुहैया कराने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने हर एक के लिए मनरेगा का जॉब कार्ड बनाने की भी मांग की ।
उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत में 100 दिनों के काम को लेकर काफी भ्रष्टाचार है। पंचायत की तरफ से सिर्फ चुन-चुन कर तृणमूल कांग्रेस के करीबियों को ही जॉब कार्ड दिया जाता है । उन्होंने असली जॉब कार्ड होल्डर को सौ दिनों का काम देने की मांग की इसके साथ ही जान बाजार इलाके में पानी की आपूर्ति की भी मांग की गई है। इनका कहना है कि वहां पानी की भारी किल्लत है वह कोलियरी इलाका है ऐसे में वहां पानी का दूसरा कोई स्रोत नहीं है, ऐसे में उनको पीएचई की आपूर्ति पर ही भरोसा करना पड़ता है।