मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 6 बांग्लादेशियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

author-image
New Update
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 6 बांग्लादेशियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन निरोधक कानून के तहत छह बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पश्चिम बंगाल की एक विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर ने की जानकारी दी है। सभी छह बांग्लादेशी नागरिकों को बीते 14 मई को की गयी छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने बातया है की इस मामले की जांच में इन आरोपितों के पास बांग्लादेश और भारत दोनों देशों के सरकारी अधिकारियों की ओर से जारी विभिन्न पहचान पत्र उपलब्ध थे, यहां तक की उनके पास दोनों देशों के पासपोर्ट भी मौजूद थे। इतना ही नहीं आरोपितों के पास से कुल 7.56 करोड़ रुपये कीमत के फ्लैट, मकान, शेयर और नगदी जब्त किया था।