एएनएम न्यूज, ब्यूरो : सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार पिछले पांच वर्षों में सशस्त्र बलों के कुल 819 कर्मियों ने आत्महत्या की, सेना ने अधिकतम 642 ऐसे मामले दर्ज किए। राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने उक्त अवधि में आत्महत्या के 148 मामले दर्ज किए जबकि भारतीय नौसेना में यह संख्या 29 थी। पिछले पांच वर्षों में आत्महत्या करने वाले सैनिकों और पूर्व सैनिकों की संख्या को लेकर किए गए सवाल के बाद सोमवार को मंत्री का यह जवाब सामने आया।