नक्सलियों द्वारा अग्निपथ योजना का विरोध, सड़क पर की बड़े-बड़े गड्ढे

author-image
Harmeet
New Update
नक्सलियों द्वारा अग्निपथ योजना का विरोध,  सड़क पर की बड़े-बड़े गड्ढे

एएनएम न्यूज, ब्यूर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक तरफ जहां बाढ़ से हालात बेकाबू हैं वहीं अब नक्सलियों ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सुकमा जिले के कई इलाकों में माओवादियों ने उत्पात मचाते हुए सड़क को काट दिया है। जगह-जगह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे कर दिया जिससे मार्ग बाधित हो गए है। विभिन्न जगह पर बैनर-पोस्टर चस्पा कर अग्निपथ योजना का विरोध किया है। इस बात की जानकारी मिलते ही कोबरा के 202 बटालियन के जवान मौके पर पहुंच मार्ग बहाल करवा रहे हैं। मामला सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र का है।



सूत्रों के मुताबिक माओवादियों ने जगरगुंडा मार्ग को अपना निशाना बनाया है। जगरगुंडा के नरसापुरम गांव में माओवादियों ने सड़क को काटा है। गड्ढें कर कहीं लकड़ियां डाली हैं तो कहीं पत्थर डाल मार्ग पूरी तरह से बाधित कर दिया है। नक्सलियों की इस करतूत की वजह से गांव वालों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। जगह-जगह पर पर्चे फेंक के केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं का और केंद्र की अग्निपथ योजना को गलत बताते हुए विरोध किया है।