एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं और इस दौरान 20,557 नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार की अपेक्षा 32.4 फीसदी ज्यादा हैं और 40 संक्रमितों की मौत हुई है। अब देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 38 लाख तीन हजार 619 पहुंच गई है। देश के जिन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। यहां मंगलवार को 2,279 कोरोना संक्रमित मिले हैं। उसके बाद पश्चिम बंगाल में 2,243 मामले, तमिलनाडु में 2,142 मामले मिले हैं। इधर बीते 24 घंटे में देशभर से 18,517 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं और जिसके बाद अब तक कुल 4,31,32,140 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.। भारत में इस समय एक लाख 43 हजार 91 एक्टिव केस हैं।