एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती 11 बजे से शुरू हो गई। आज देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे। इसी बीच आज दोपहर करीब 2.30 बजे पीएम मोदी एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने पहुंचेंगे। चुनाव आयोग ने कहा है कि छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, एमपी, मणिपुर, सिक्किम, तमिलनाडु और पुडुचेरी में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 100 फीसदी वोटिंग हुई है। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग संपन्न होने के बाद राज्य सभा के महासचिव पीसी मोदी ने कहा था कि संसद भवन में कुल मतदान 99.18% हुआ। 18 जुलाई को हुई वोटिंग में संसद में बने बूथों में 728 वोट डाले गए। इनमें से 719 सांसद थे, जबकि 9 विधायकों को भी संसद भवन में वोटिंग की अनुमति मिली थी।