दिव्यांग लोगों को प्रदान की जाएगी नकली अंग

author-image
New Update
दिव्यांग लोगों को प्रदान की जाएगी नकली अंग

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा की तरफ से 26 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक अंग प्रत्यारोपण शिविर लगाया जाएगा, जहां दिव्यांग लोगों को नकली हाथ और पैर प्रदान किए जाएंगे। इसे लेकर गुरुवार रात रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली रेस्टोरेंट में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए रानीगंज के प्रख्यात व्यवसाई और समाजसेवी हर्षवर्धन खेतान ने कहा के राम कुमार खेतान शिक्षा सदन ट्रस्ट हमेशा समाज के जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ा रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी अगर शिक्षा के क्षेत्र में या अन्य किसी कारणवश मदद की जरूरत है तो रामकुमार खेतान शिक्षा सदन ट्रस्ट के साथ संपर्क कर सकते हैं उनको हर तरह की मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी को ट्राई साइकिल की जरूरत है अगर किसी को उच्च शिक्षा में मदद की जरूरत है या फिर स्वास्थ्य संबंधी अन्य किसी मदद की जरूरत है तो रामकुमार खेतान शिक्षा सदन ट्रस्ट हमेशा उनके साथ है। ‌वहीं 26 से 28 जुलाई तक चलने वाले अंग प्रत्यारोपण शिविर के बारे में जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले तकरीबन डेढ़ महीने से संगठन के सदस्य सिर्फ पश्चिम बर्दवान ही नहीं बल्कि बांकुड़ा, विष्णुपुर, बीरभूम आदि क्षेत्रों में घुम घुम कर दिव्यांग लोगों के नामों का पंजीकरण करवा रहे हैं। अब तक डेढ़ सौ दिव्यांगों के नामों का पंजीकरण हो चुका है जिनको नकली अंग प्रदान किए जाएंगे । पंजीकरण की प्रक्रिया 26 जुलाई तक चलेगी। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई तक जितने लोगों का पंजीकरण होगा उन सभी के अंगो का नाप 27 जुलाई को लिया जाएगा। वह नकली अंग तैयार किए जाएंगे और 28 जुलाई को उन्हें दिव्यांग लोगों को सौंप दिया जाएगा। गोरखपुर और जयपुर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम आकर इन अंगों को तैयार करेगी। मारवाड़ी युवा मंच के बारे में जानकारी देते हुए इन पदाधिकारियों ने बताया कि पूरे देश में संगठन की 792 शाखाएं हैं जो एक दूसरे से तालमेल रखते हुए यह सारे काम करती हैं यही वजह है कि इतनी जल्दी और इतने कम समय में इतने सारे नामों का पंजीकरण हो सका।

इन पदाधिकारियों ने बताया कि अब तक डेढ़ सौ नामों का पंजीकरण हो चुका है लेकिन 26 जुलाई तक जितने भी नामों का पंजीकरण होगा उन सब को नकली अंग प्रदान किए जाएंगे क्योंकि मारवाड़ी युवा मंच का मुख्य उद्देश्य ही है मानव सेवा और यहां बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा की जाती है। इस महती कार्य में सहयोग के लिए मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा के पदाधिकारियों ने रामकुमार खेतान शिक्षा सदन ट्रस्ट के पदाधिकारियों को भी धन्यवाद दिया।‌ इस मौके पर राजेश जिंदल, श्याम जालान, सुमित कयाल, आयुष झुनझुनवाला, सौरभ झुनझुनवाला, विकास सतनालिका, विशाल बागड़िया आदि उपस्थित थे।