नए बिल के विरोध सीटु का विरोध प्रर्दशन

author-image
New Update
नए बिल के विरोध सीटु का विरोध प्रर्दशन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कोयला उद्योग के निजीकरण के खिलाफ आज वामपंथी श्रमिक संगठन सीटु की तरफ से जमुड़िया विधानसभा के कुनस्तोरिया कोलियरी एरिया के मोड़ पर विरोध प्रर्दशन किया गया। सीटु नेता किशोर घटक की अगुवाई मे हुए इस प्रर्दशन के दौरान धीरजलाल हाजरा, अजीत कोड़ा, राधेश्याम हरिजन, शंभु चौधरी सहित तमाम स्थानीय सीटु नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर सीटु के जेसीसी सदस्य किशोरो घटक ने कहा कि आज के विरोध प्रर्दशन की मुख्य वजह केंद्र सरकार द्वारा लाए गए एक नए बिल का विरोध करना है जिसके तहत केंद्र सरकार कोयला उद्योग को पुरी तरह से निजी कंपनियों को सौंपने और ईसीएल सहित कोल इंडिया का गला घोंटकर हत्या करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस नए कानुन से कोल इंडिया और ईसीएल को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा और कोल इंडिया के साथ-साथ खदान श्रमिको का अस्तित्व भी संकट मे आ जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार एल आई सी बैंक रेलवे कोल इंडिया जैसे सरकारी संस्थाओं का अस्तित्व खत्म कर पूंजीपतियो के खजाने को भरना चाहती है।