नालन्दा में जमीन विवाद पर खेली खून की होली

author-image
New Update
नालन्दा में जमीन विवाद पर खेली खून की होली

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बुधवार को जमीन विवाद को लेकर नालन्दा के छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में दिनदहाड़े गोलीबारी कर 6 लोगों की हत्या करके खून की होली खेली। इस मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पिछले 10 वर्षों से 50 बीघा जमीन के आपसी बंटवारे को लेकर गोतिया से विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट में भी था और अप्रैल 2021 को वर्तमान थाना अध्यक्ष विनोद कुमार की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने बॉन्ड किया था कि कोर्ट से विवाद हल होने तक भूमि की जुताई नहीं होगी। लेकिन आरोप है कि बुधवार की सुबह करीब 9 बजे महेंद्र यादव अपने परिवार सहित बाहरी लोगों से मिलकर जबरन खेत जुताई करने लगे। इस बात की सूचना जब उनके विवादी गोतिया को लगा तो वे इसका विरोध करने लगे। पहले से हथियारों से लैस 50 से अधिक लोगों ने उनको घेर लिया , इस बात पर घर के अन्य लोग भी आ गए तो सब हथियारों से लैस लोगों ने परिवार को चारों तरफ से घेरकर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जिसमे 5 लोगों की मोत जबकि तीन बुरी तरह से जख्मी हो जाने के बाद इलाज के क्रम में तीन में से और एक की मौत हो गई। दो की स्थिति भी अच्छे नहीं है। सूत्रों के मुताबिक ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों ने करीब 200 राउंड से अधिक गोलियां चलायी है। जिससे पूरे गांव में हलचल मच गई।