जानिए राष्ट्रपति मुर्मू की कार की खासियत

author-image
New Update
जानिए राष्ट्रपति मुर्मू की कार की खासियत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज द्रौपदी मुर्मू ने देश की 15वीं राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली। मुर्मू देश की पहली आदिवासी और दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं। कभी झोपड़ी में रहने वाली मुर्मू अब 340 कमरों के राष्ट्रपति भवन में रहेंगी। इस भवन में बड़े गार्डन, हॉल और लाइब्रेरी भी हैं। रायसीना हिल्स पर बने इस आलीशान भवन को ब्रिटिश काल में बनवाया गया था। राष्ट्रपति की कार भी काफी शानदार है। राष्ट्रपति की कार में लाइसेंस प्लेट नहीं होती है, बल्कि इसकी जगह राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ होता है। भारत के राष्ट्रपति की लिमोजीनमर्सिडीज मेबैक S600 पुलमैन गार्ड की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। कार में बुलेट प्रूफ अलॉय और टायर्स, ऑक्सीजन सप्लाई, ऑटोमैटेड लॉक कंट्रोल और प्रिवेंटिव शील्ड्स के साथ ही पैनिक अलार्म सिस्टम, अटेंशन असिस्ट समेत तमाम सेफ्टी फीचर्स होते हैं। कार की सबसे खास बात यह है कि इसमें VR9 लेवल का बैलिस्टिक प्रोटेक्शन है और इसपर पॉइंट44 कैलिबर के हैंडगन शॉट्स, मिलिट्री राइफल शॉट्स, बम और अन्य धमाकों के साथ ही गैस अटैक का कोई असर नहीं होगा और कार के अंदर बैठे लोग सुरक्षित रहेंगे।​