5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू

author-image
New Update
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दूरसंचार मंत्रालय ने देश में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू कर दी है। मंगलवार 26 जुलाई से शुरू हुई नीलामी में देश की अग्रणी कंपनी रिलायंस, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी इंटरप्राइजेस भाग ले रहीं हैं। इस बार 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के दौरान सरकार कुल 72 Ghz स्पेक्ट्रम की नीलामी करने जा रही है। इसका मूल्य करीब 4.3 लाख करोड़ रुपये है। सरकार को 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से करीब एक लाख करोड़ रुपये के राजस्व प्राप्ति की उम्मीद है। 5जी स्पेट्रम की नीलामी से पहले देश में 2जी, 3जी और 4जी स्पेक्ट्रम की नीलामी हो चुकी है। आइए जानते हैं देश में अब तक अलग-अलग स्पेक्ट्रम नीलामी में सरकार को कितनी कमाई हुई है?