एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: श्रावण का महीना भगवान भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है और इस माह में पड़ने वाली अमावस्या विशेष है। हिन्दू धर्म में सावन माह की अमावस्या तिथि को विशेष तिथि माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास में पड़ने वाली अमावस्या तिथि को हरियाली अमावस्या या श्रावणी अमावस्या के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि यदि इस दिन पितरों को पिंडदान, श्राद्ध कर्म करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके अलावा हरियाली अमावस्या के दिन पर्यावरण की भी विशेष महत्ता है। इस दिन नए वृक्षों का रोपण भी किया जाता है।
हरियाली अमावस्या तिथि 27 जुलाई, बुधवार, रात्रि 09:14 मिनट से आरंभ और अमावस्या तिथि 28 जुलाई, गुरुवार, रात्रि 11: 24 मिनट पर समाप्त।