टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज बोरो दो कार्यालय में आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई एमआईसी और रानीगंज बोरो प्रभारी दिव्येंदु भगत की अध्यक्षता में इस बैठक में रानीगंज इलाके के 35 पूजा कमेटियों के पदाधिकारी गण तथा असिस्टेंट इंजीनियर कौशिक सेन गुप्ता उपस्थित थे। इस बैठक में इन सभी पूजा कमेटी के पदाधिकारियों को राज्य सरकार के निर्देश के बारे में जानकारी दी गई। आपको बता दें कि 1 जुलाई से राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में दुर्गा पूजा पंडाल की सजावट में थर्माकोल के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही प्रसाद देने के लिए भी थर्माकोल की प्लेट और कटोरी के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है आज की बैठक में दिव्येंदु भगत ने इन्हीं सब मुद्दों के बारे में पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों को जानकारी दी और उनको बताया कि थर्माकोल का इस्तेमाल किए बिना पूजा पंडाल की सजावट करें और प्रसाद देने के लिए भी थर्माकोल का इस्तेमाल ना करें।