तीन गांव टापू बन गए , डैम से बाहर आया मगरमच्छ

author-image
Harmeet
New Update
तीन गांव टापू बन गए , डैम से  बाहर आया मगरमच्छ

एएनएम न्यूज़, स्टाफ रिपोर्टर : शिवपुरी में सिंध में बाढ़ से कोलारस में भड़ौता रपटे के ऊपर पानी बह रहा है। ग्वालियर-चंबल में हालात बिगड़ रहे हैं। रन्नौद और कोलारस का संपर्क टूट गया है। नदी के आसपास धान की फसलें डूब गईं। श्योपुर में कोटा बैराज से छोड़े गए पानी और लगातार बारिश से चंबल नदी के साथ पार्वती व दूसरे नदी-नाले उफनाए हुए हैं। जिले के तीन गांव सूंडी, सांड और झारबड़ोदा टापू बन गए। भोपाल के कलियासोत डैम से तो मगरमच्छ भी बाहर आया। इससे नगर निगम की टीम ने यहां मौजूद पर्यटकों को खदेड़ दिया। जिले की ग्राम पंचायत‎ रतनबसई, लुधावली, उसेद,‎ विंडवा, रायपुर, भदावली, नगरा‎ के लोगों को अलर्ट रहने के लिए‎ कहा गया है। पहले से ही तवा, नर्मदा, शिप्रा, बेतवा और पार्वती खतरे निशान को क्रॉस कर चुकी हैं। मौसम विभाग ने भोपाल समेत आसपास के इलाकों में अभी भी बारिश होने की संभावना जताई है।