जेल से भागे हुए कैदी के डर से उड़ी रात की नींद

author-image
New Update
जेल से भागे हुए कैदी के डर से उड़ी रात की नींद

टोनी आलम, एएनएम न्यूज : 11 अगस्त 2021 को पांडवेश्वर के पंथनगर निवासी दिलीप तुरी की घर से थोड़ी दूर पर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद पांडबेश्वर थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी और इस हत्याकांड के आरोपी एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। झारखंड के जामताड़ा इलाके के रहने वाले नेपाल मिड्या को पांडबेश्वर थाने ने गिरफ्तार किया था और आरोपी नेपाल मिड्या दुर्गापुर के फूलझोर सब करेक्शनल होम में हत्या के आरोप में जेल हिरासत में था। इसी बीच एक नाटकीय घटना घटी, रविवार दोपहर करीब तीन बजे तीन कैदी सुधार गृह की दीवार चढ़कर फरार हो गए‌। दोपहर करीब चार बजे घटना की जानकारी मिलते ही सुधार‌ गृह में कोहराम मच गया। डीआईजी कारा और अन्य पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू की।



 फरार तीन कैदियों में एक का नाम दक्षिण 24 परगना के रामनगर निवासी भुबन नियोगी है। भुवनेश्वर के खिलाफ अंडाल थाने में लूट का मामला दर्ज है । दुसरे आरोपी मोहम्मद शहाबुद्दीन का श्रीपुर मोड़, जमुरिया में घर है।‌ शहाबुद्दीन के खिलाफ कुल्टी थाना सहित देवघर मधुपुर रेलवे पुलिस थाने में लूट का मामला दर्ज है। तीसरे आरोपी नेपाल मिड्या का घर झारखंड के जामताड़ा इलाके में है। पांडबेश्वर थाना क्षेत्र में नेपाल पर हत्या का मामला दर्ज है। जब वे मालंदीघी के जंगल से भाग रहे थे, पुलिस ने अंडाल पेट्रोल पंप लूट मामले के आरोपी भुवन नियोगी को पकड़ लिया, लेकिन अन्य दो भागने में सफल रहे। इस बीच, पांडवेश्वर में हत्या में शामिल आरोपी नेपाल अभी भी फरार है। पांडवेश्वर में मारे गए दिलीप तुरी का परिवार का इसी डर से रात में नींद उड़ गई है। मृतक दिलीप तुरी की विधवा पिंकी तुरी ने कहा, "जब आरोपी जेल की सुरक्षा तोड़कर भाग सकता है, तो वह बदला लेने के लिए किसी भी समय हम पर फिर से हमला कर सकता है। उस डर की वजह से हमें रात को नींद नहीं आती है। मुझे अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर लगता है।'' पिंकी देवी ने यह भी कहा कि किसी भी हाल में पुलिस को फरार आरोपी को गिरफ्तार कर फांसी पर लटका देना चाहिए, नहीं तो हमें डर लगता रहेगा।