स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन की तारीख को लेकर लोगों में काफी कन्फ्यूजन है। कुछ लोग 11 अगस्त 2022 को रक्षाबंधन बता रहे हैं तो कुछ 12 अगस्त को त्योहार होने का दावा कर रहे हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त 2022 को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से प्रारंभ होगी और अगले दिन यानी 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी। लेकिन रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा।