गांजा तस्करी के मामले में 10 साल की सजा

author-image
New Update
गांजा तस्करी के मामले में 10 साल की सजा

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : आसनसोल की विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने एक दंपति को गांजा रखने के एक मामले में 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। जज ने गुरुवार को यह सजा सुनाई बताया जाता है कि 14 अगस्त 2020 को कुल्टी से 21 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त किया गया था। अगस्त 2020 इस मामले में पम्पू अंसारी और शुवेतारा खातून को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में आठ लोगों ने गवाही दी थी। मंगलवार को पम्पू अंसारी और शुवेतारा खातून को दोषी पाया गया था लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। गुरुवार को दोनों को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई और साथ ही दोनों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया। जुर्माना न देने पर दोनों को एक साल के कठोर कारावास का भी आदेश दिया।