रक्तदान शिविर का आयोजन किया पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राइमरी शिक्षक समिति

author-image
Harmeet
New Update
रक्तदान शिविर का आयोजन किया पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राइमरी शिक्षक समिति

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राइमरी शिक्षक समिति हीरापुर सर्किल के द्वारा बर्नपुर स्थित समिति कार्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और इस दौरान प्राइमरी शिक्षकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में राज्य के कानून एवं लोक निर्माण मंत्री मलय घटक उपस्थित थे। इसके अलावा आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, टीएमसी वरिष्ठ नेता लखन ठाकुर, पार्षद अशोक रुद्रा,प्रवीर धर के साथ सैकड़ों के तलाश में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन बहुत जरूरी है। रक्त के अभाव में किसी भी व्यक्ति का मृत्यु नहीं होनी चाहिए। इसलिए राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करती रहती हैं। आपके द्वारा दान किया गया एक यूनिट रक्त आज 4 लोगों की जिंदगी बचा सकता है। इसके लिए समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहना चाहिए।