राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर : सालानपुर थाना पुलिस ने मृतक राजेश बाउरी के हत्या में शामिल आरोपियों की निशानदेही पर रविवार सुबह अल्लाडीह फैमस नर्सरी के समीप स्थित परित्यक्त चाणक(कुएं) से बहुत मस्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से मृतक राजेश का बाइक(WB38Z5575) बरामद किया। सनद रहे इसे पहले बीते शुक्रवार देर रात आरोपियों के ही निशानदेही में सालानपुर थाना क्षेत्र के जेमहारी हाटतोला निवाशी पांच दिनों से लापता 38 वर्षीय राजेश बाउरी का सड़ा-गला शव कालिपथर एनटीपीसी रोड पाइप लाइन के समीप काशीडांगा जंगल से मिट्टी के नीचे बोरे में बरामद किया गया था। बताते चलें कि मृतक बीते सोमवार 25 जुलाई शाम से बाइक के साथ लापता था। राजेश की पत्नी बन्दना बाउरी ने लापता होने की शिकायत सालानपुर थाना में दर्ज कराया एंव थाना क्षेत्र के बनजेमिहारी भगराम निवाशी पुराने प्रेमिका भादू बाउरी, बहन पदमाबती सोरेन और पति अमित बाउरी पर सन्देह जताया था। पुलिस ने शुक्रवार को प्रेमी महिला समेत उसके बहन एंव पति से लम्बी पूछताछ के बाद महिला ने सब जुर्म कबूल कर लिया था और पुलिस को बताया कि अल्लाडीह नर्सरी के समीप राजेश को बुला कर लोहे की रोड से सर पर हमला कर हत्या की, बाद में बोरे में डाल कर जंगल में मिट्टी के नीचे गढ़े में दफन कर दिया। और बाइक को अल्लाडीह नर्सरी के समीप ही परित्यक्त चाणक(कुएं) में फेंक दिया था। पुलिस ने सालानपुर थाना कांड संख्या 170/22, दिनांक 29.07.22 को दर्ज मामले में आईपीसी धारा S-363/365, 302, 201 एंव 34 के तहत आरोपी प्रेमिका भादू बाउरी उर्फ केटी, बहन पदमाबती सोरेन उर्फ तोला एंव पति अमित बाउरी को किडनेपिंग एंव हत्या के आरोप में बीते शुक्रवार गिरफ्तार कर शनिवार सुबह आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर दिया, न्यायालय ने आरोपियों को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपियों से गहनता से पूछताछ के बाद बाइक को बरामद किया हैं। हालांकि की अभी आरोपी पुलिस हिरासत में है और मामले में और भी तथ्य सामने आ सकते है।