रक्षाबंधन का कन्फ्यूजन हुआ दूर, जानिए कब है?

author-image
New Update
रक्षाबंधन का कन्फ्यूजन हुआ दूर, जानिए कब है?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन इस बार 11 या 12 अगस्त को मनाने को लेकर दुविधा की स्थिति बनी हुई है। इस श्रावण मास की पूर्णिमा दो दिन 11 और 12 अगस्त को पड़ रही है। इसी कारण से राखी बांधने की डेट को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति है। रक्षाबंधन श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है। बनारस पंचांग के अनुसार पूर्णिमा दिनांक 11 अगस्त को 9:35 सुबह एवं मिथिला पंचांग के अनुसार 9:42 बजे सुबह से प्रारंभ हो रहा है जो 12 अगस्त को सुबह 7:17 बजे तक बनारस पंचांग के अनुसार एवं 7:24 बजे तक मिथिला पंचांग के अनुसार रहेगा। 11 अगस्त को जब पूर्णिमा प्रारंभ हो रहा है उसके साथ ही भद्राकरण शुरू हो रहा है, जो रात 8.25 बजे तक रहेगा। बनारस पंचांग के जानकार पंडित प्रेमसागर पांडेय कहते हैं की पूर्णिमा की उदयातिथि 12 अगस्त को पड़ रही है। इसलिए उदयातिथि को मानते हुए सूर्य अस्त होने तक रक्षाबंधन मनाया जा सकता है। ​