कोयला तस्करी के खेल में कौन कौन, पर्दा होगा फाश

author-image
New Update
कोयला तस्करी के खेल में कौन कौन, पर्दा होगा फाश

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: राज्य के सीआईडी ने बराबनी के चरणपुर साइडिंग से लगभग 1000 टन से अधिक कोयला चोरी के मामले में दिल्ली के कोयला कारोबारी संजय मलिक को गिरफ्तार किया है। सीआईडी ने संजय मलिक को उसके हरियाणा के फार्म हाउस से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को सीआईडी ने उसे आसनसोल जिला कोर्ट में पेश कर 12 दिनों का रिमांड माँगा था। कोर्ट ने संजय के जमानत याचिका को खारिज करते हुए उसे 14 दिनों के लिए सीआईडी को रिमांड पर देने का निर्देश दिया।

आपको बता दें वर्ष 2019 में बराबनी के चरणपुर साइडिंग से कोयला चारी मामले में राज्य सीआइडी ने पिछले सोमवार को ही ओम प्रकाश अग्रवाल, युधिष्ठिर घोष, अभिषेक सिन्हा, विजय सिंह, मो. सैदुल को आसनसोल सीजेएम अदालत में पेश कर सात दिनों के रिमांड पर लिया था। आरोपितों की रिमांड अवधि समाप्त होने पर सभी को न्यायालय में पेश किया गया। अदालत में पेशी के दौरान सीआइडी की ओर से धोखाधड़ी और चोरी का एक अन्य मामले में रिमांड की अर्जी दी गई। अदालत ने आरोपितों को सात दिन की रिमांड पर सीआइडी को सौंप दिया। ओम अग्रवाल पांडवेश्वर एरिया से जबकि युधिष्ठिर घोष सोनपुर बाजारी एरिया में कोयला लिफ्टिंग करते थे। इसके अलावा अभिषेक सिन्हा, विजय सिंह, मो. सैदुल भी इस धंधे में शामिल थे। यह सभी लोग सिंडिकेट के माध्यम से कोयला के अवैध धंधे में लिप्त थे। कुछ दिन पूर्व सीआइडी ने पांचों को गिरफ्तार किया था। रिमांड पर लेने के पश्चात सभी को दुर्गापुर जेल भेज दिया गया था। कुनुस्तोरिया कोलियरी के समीप पिछले माह एक लग्जरी कार से ढाई करोड रुपये पुलिस ने बरामद किए थे। यह मामला राज्य सीआइडी को सौंप दिया गया था। जयंत मंडल के घर के गैरेज में खड़ी कार से राशि बरामद हुई थी। कार रानीगंज के अवनीश सिंह के नाम पर पंजीकृत है। जयंत और अवनीश अभी भी फरार है।