सीपीएम की तरफ से तिराट ग्राम पंचायत कार्यालय को सौंपा ज्ञापन

author-image
Harmeet
New Update
सीपीएम की तरफ से तिराट ग्राम पंचायत कार्यालय को सौंपा ज्ञापन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : बुधवार को सीपीएम के तिराट और चेलोद शाखा की तरफ से 9 सूत्री मांगों को लेकर तिराट ग्राम पंचायत कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया । इसके जरिए इन्होंने पंचायत प्रधान से राशन कार्ड की समस्या को दूर करने मनरेगा के अंतर्गत 100 दिन के बजाय 200 दिन का काम मुहैया कराने प्रतिदिन न्यूनतम ₹600 दिहाड़ि देने सभी गरीब परिवारों को महीने में साढे ₹7000 देने सहित और भी कई मांगे रखीं गई । इस मौके पर माकपा नेताओं का कहना था कि जिस तरह से पिछले कुछ समय से ग्रामीण अर्थव्यवस्था चरमरा रही है। उसको सुधारने के लिए यह सभी कदम उठाना अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि कई बार इस संदर्भ में प्रशासन से गुहार लगाई गई है। पंचायत कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया है लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसके साथ ही इस इलाके में पानी की समस्या को भी दूर करने की मांग की है वही जब हमने माकपा के इस ज्ञापन को लेकर पंचायत प्रधान से बात की तो उन्होंने कहा कि आज माकपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनको अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि इन सभी समस्याओं का निराकरण या तो बीडियो दफ्तर या विधायक दफ्तर से संभव है। उन्होंने कहा कि इन की सभी समस्याओं के बारे में बीडियो दफ्तर और विधायक दफ्तर को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इनकी जो भी मांगे हैं उसके लिए आवश्यक राशि का आवंटन विधायक दफ्तर या बीडियो दफ्तर से होता है। वहीं राशन कार्ड की समस्या को लेकर पंचायत प्रधान ने कहा कि नए नियमों के अनुसार राशन लेने के लिए उंगलियों के निशान का मिलना जरूरी है। इस को लेकर वह कुछ नहीं कर सकती हालांकि उन्होंने यह आश्वासन जरूर दिया कि ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में वह अपने उच्च अधिकारियों को जरूर जानकारी देंगी।