200 रेलवे स्टेशनों पर लगाए कियोस्क

author-image
New Update
200 रेलवे स्टेशनों पर लगाए कियोस्क

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों को कई तरह की सुविधा मुहैया कराता रहता है। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशनों पर नई सुविधा शुरू होने जा रही है। यात्री अब स्टेशनों पर पैन कार्ड और आधार कार्ड बनवा सकेंगे। 200 स्टेशनों पर इस सुविधा के लिए स्टेशन पर कियोस्क लगाए जा रहे हैं। इनका नाम 'रेलवायर साथी कियोस्क' है। ऐसे में यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं या किसी के आने का इंतजार कर रहे हैं, तो इन कियोस्क में जाकर आधार या पैन कार्ड बना सकते हैं। यात्रियों को फोन रिचार्ज करने और बिजली के बिलों का भुगतान करने की भी सुविधा मिलेगी। फिलहाल उत्तर-पूर्व रेलवे के 2 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू हो गई है। अन्य स्टेशनों पर भी जल्द यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

इन कियोस्क पर टैक्स फाइल करने की भी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही ट्रेन, फ्लाइट व बस के लिए टिकट भी बुक कराया जा सकेगा। वहीं बैंकिंग, बीमा और कई अन्य सुविधा भी यहां मिलेगी।

स्थानीय स्तर पर छोटे सरकारी काम निपटाने के लिए सरकार ने कॉमन सर्विस सेंटर खोलना शुरू किया है। इसके लिए सरकार से लाइसेंस लेना होता है। इन जगहों पर बिजली बिल, फोन बिल, फोन रिचार्ज, इंश्योरेंस, आधार और पैन कार्ड बनाने का काम होता है।