देशभर में भारी बारिश का अलर्ट

author-image
New Update
देशभर में भारी बारिश का अलर्ट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया की अगले दो दिन 3 अगस्त और 4 अगस्त को यूपी के तराई इलाकों पूर्वांचल समेत कई जिलों में भारी बारिश होगी। लखीमपुर खीरी और आसपास के जिलों में भी अगले 2 दिन तक भारी बारिश होगी। तेज बारिश के साथ 70 किलोमीटर की तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना। और वज्रपात की भी उम्मीद है। पड़ोसी राज्य उत्त्राखंड में मौसम बदल गया है। वहां पर झमाझम बारिश की वजह से कुछ ठंड बढ़ गई है। राजधानी लखनऊ में 3 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। लखनऊ के आस-पास के जिलों में भी यह बारिश होगी। 3 अगस्त को वज्रपात यानि आकाशीय बिजली गिरने के भी चांस हैं।

मौसम विभाग इन जिलों के निवासिशें को चेताया है कि,अगले दो दिन 3 अगस्त और चार अगस्त तक सतर्क रहें। किसी भी अस्थाई निर्माण या फिर पेड़ों के नीचे खड़े न हों। पक्के मकान या फिर किसी सुरक्षित स्थान पर ही रहें। इस सूचना के बाद जिला प्रशासन सतर्क है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, यूपी के लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगनज, कुशीनगरए, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, मैनपुरी, कासगंज, रामपुर और आसपास के जिलों में बारिश या तेज बारिश हो सकती है।